आइएनटी न्यूज़ नेटवर्क/पटना
पटना के देशरत्न उद्धान में आयोजित राज्यस्तरीय उधान महोत्सव सह प्रतियोगिता में मुज़फ़्फ़रपुर का दबदबा रहा। कुल 17 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता में मुज़फ़्फ़रपुर के स्वदेशी गार्डन को कुल छः वर्गो में अव्वल स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में बिहार के लगभग सभी जिले के किसान एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया था।


कुल 17 वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में स्वदेशी गार्डन के राजन कुमार ने 12 वर्गो में भाग लिया था। जिसमे फूलगोभी, यूरोपियन रेड केबिज़, पाम, बोनसाइ, कलेंदुला एवं नोलिना के लिए पुरुस्कार मिला। वही स्वदेशी गार्डन को पूरे बिहार में द्वितीय काउंटर का अवार्ड भी दिया गया। इस मौके पर कृषि निदेशक एन. श्रवण कुमार, राज्य बागवानी निदेशक नंद किशोर एवं राकेश कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानकारी हो कि उद्यान महोत्सव बिहार-2021 बागबानी विकास सोसाईटी द्वारा आयोजित किया गया था। यह तीन दिवसीय महोत्सव था।
