पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर। सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की अनुषंगी इकाई अक्षर देव फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के पुत्र अक्षर देव के नौंवे जन्मोत्सव पर सिकंदरपुर कुंडल में 50 बच्चों के बीच स्कूल बैग, किताब, काॅपी आदि का वितरण किया गया। मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए जिला संयोजक दिनेश लाल ने कहा कि विहंगम योग संस्थान समाज में शिक्षा की किरण फैला रहा है।
ताकि समाज से अशिक्षा, रूढ़िवादिता, दहेज प्रथा, बाल विवाह व भ्रष्टाचार खत्म हो सके। उन्होंने बच्चों को नियमित योग, साधना, ध्यान और प्राणायाम करने की भी सलाह दी।
इस अवसर पर बच्चों के लिए नियमित योग प्रशिक्षण की व्यवस्था सरैयागंज स्थित जालान औषधालय में की गई। कार्यक्रम में आशुतोष वाल्मीकि, प्रमोद कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार, रागिनी वर्मा, रंजीत कुमार आदि भी थे। इसकी जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ. कार्तिक कुमार ने दी।