पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर। जीएसटी के नये कठोर प्रावधानों के विरोध में व्यवसायियों ने शुक्रवार को काली पट्टी लगाकर विरोध जताया। नाॅर्थ बिहार चैंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से अध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार व महामंत्री सज्जन शर्मा ने व्यवसाय में आने वाली जटिलता को लेकर प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और जीएसटी काउंसिल को पत्र भेजा है। व्यवसायियों ने सरकार से मांग की है कि टैक्स का सरलीकरण कर व्यवसाय की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करे। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि सभी व्यवसायी देश की प्रगति के लिए
टैक्स के रूप में अपना योगदान देते आ रहे हैं।
कानून की जटिलता से व्यवसायी भयभीत होंगे, जिससे व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। सरकार की नीति रही है कि छोटे व्यवसायी देश में आगे बढ़ें। ऐसी परिस्थिति में जब तक कर का सरलीकरण नहीं होगा, तब तक छोटे उद्योग धंधे नही बढ़ेंगे।
सरकार से अनुरोध है कि जीएसटी के नये कठोर प्रावधानों को शीघ्र आवश्यक संशोधन कर के लागू किया जाए। मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाशनाथ भरतिया, राजीव केजरीवाल, संजय केजरीवाल, गरीबनाथ बंका, जयप्रकाश अग्रवाल आदि भी थे।