पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले शहीद खुदीराम बोस स्मारक पर चल रहा धरना 73वें दिन भी जारी रहा। अध्यक्षता किसान नेता महेश चौधरी ने की।
मौके पर वरीय नेता पंडित मधुसुदन झा ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से देश के बड़े पूंजीपतियों के प्रति समर्पित होकर काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि रेल, बैंक, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ अब कृषि क्षेत्र को भी पूंजीपतियों के हाथों में सौंप देना चाहती है। जब तक उन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। धरना को संबोधित करने वालों में सुरेंद्र झा, उर्मिला देवी, कुमोद सहनी, कृष्ण कुमार राय, मो.जाहिद, ज्ञानचंद प्रसाद, अवधेश कुमार, उमाकांत महतो, काशीनाथ सहनी आदि भी थेl