पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर। उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रशासनिक पदाधिकारियों को जनता के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की हिदायत दी है। कहा कि जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे रविवार को समाहरणालय सभाकक्ष में राजस्व संग्रहण व आंतरिक संसाधन के साथ बुडको के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, बोचहां एवं बरुराज विधायक, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, डीएम प्रणव कुमार, नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय एवं सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता भी थीं।
उप मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। सभी विभाग बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें ताकि सरकार के कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को भी मिले। पदाधिकारी क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए आम आवाम की समस्याओं से न केवल रूबरू हों, बल्कि उनके निराकरण की दिशा में त्वरित कार्य करना सुनिश्चित करें। अपर समाहर्ता व डीसीएलआर अंचलों में जाएं। अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। राजस्व संग्रहण की समीक्षा के दौरान कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारने के साथ जायज लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य अधिकारी करें। समीक्षा के क्रम में अवर निबंधक ने बताया कि निबंधन में वार्षिक लक्ष्य 264 करोड़ है जिसके विरुद्ध अभी तक 152 करोड़ 81 लाख की वसूली की गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 224 करोड़ वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक 134 करोड़ 90 लाख की वसूली की गई है। दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष में अब कम समय बचा है। ऐसे में राजस्व वसूली में तेजी लाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाणिज्य कर विभाग के द्वारा बताया गया कि वार्षिक लक्ष्य 795 करोड़ 59 लाख के विरुद्ध 456 करोड़ 98 लाख राजस्व का संग्रहण किया गया है। उन्हें भी राजस्व संग्रहण में तेजी लाने को कहा गया। राष्ट्रीय बचत के तहत 175 करोड़ निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कुल वसूली 172 कोड 22 लाख रुपये और नगर निगम के निर्धारित लक्ष्य 25 करोड़ 71 लाख के विरुद्ध 9 करोड़ 51 लाख की वसूली हुई है। डिप्टी सीएम ने निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध वसूली पर असंतोष जताया। नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि इस वर्ष मानसून के पहले जलजमाव की समस्या के निदान के लिए अल्पकालिक व तात्कालिक योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन धरातल पर करना सुनिश्चित करें। कहा कि इस बार मानसून के समय जलजमाव की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने खनन, वन प्रमंडल, माप -तौल, विद्युत, भू-लगान, सेस, मांग एवं वसूली की भी समीक्षा की। अपेक्षा से कम प्रगति वाले विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बुडको के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं, विशेषकर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित अद्यतन उपलब्धि की जानकारी ली। बैठक के पूर्व डीएम प्रणव कुमार ने उप मुख्यमंत्री को पौधा देकर स्वागत किया।