पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
मुजफ्फरपुर। राज्य में तीन महीने पूर्व एडीए सरकार के गठन के बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल विस्तार में युवा चेहरे के शामिल किए जाने पर भाजपा व जदयू नेताओं ने हर्ष जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने सभी नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार होने से विभागों का कार्य और अधिक सुचारू तरीके से हो सकेगा। पुराने के अनुभव और नये युवा जोश से बिहार के विकास को और गति मिलेगी।
बधाई देने वालों में जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सचिन कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नचिकेता पांडेय, मनीष कुमार, संजीव झा, जिला प्रवक्ता सिद्धार्थ कुमार, भगवान लाल महतो, रविरंजन शुक्ला, मो.अलीमुद्दीन, साकेत सुभम, योगेश टिंकू आदि शामिल हैं। उधर, जिला जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि युवा चेहरे के मंत्री बनने से युवाओं में सकारात्मक संदेश गया है, जिससे वे उत्साहित हैं। बधाई देने वालों में जिला जदयू प्रवक्ता मो.जमाल, पप्पू कुशवाहा, गोपाल शाही, शिशिर कुमार नीरज, प्रो.शब्बीर अहमद, संतोष भाष्कर पटेल, शिवेश्वर शर्मा, रामेश्वर सहनी, प्रो.संगीता, जानकी श्रीवास्तव, सोनी तिवारी, हर्षवर्धन ठाकुर, अशोक झा आदि प्रमुख हैं।