राजेश रंजन/मड़वन, मुज़फ़्फ़रपुर
मड़वन/मुुुज़फ़्फ़रपु – चुनाव से पूर्व मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही उसकी खामियां उजागर होने लगी है । मतदाता सूची के विखंडन में गड़बड़ी सहित हजारों लोगों के गायब नाम भी गायब हैं। इसी कड़ी में प्रखंड के बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के लगभग 1000 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । यहां तक की वर्तमान पंसद लक्ष्मी देवी, उपसरपंच सहित उनके पूरे परिवार का नाम भी मतदाता सूची से गायब हैं।
जिससे लोगो मे आक्रोश है । मामले को लेकर बड़कागांव दक्षिणी पंचायत के समाजसेवी सुरेश प्रसाद गुप्ता ने डीएम को आवेदन सौंप बिहार विधानसभा 2020 के मतदाता सूची से मिलान कर उसे संशोधित करते हुए मतदाता सूची के प्रकाशन की मांग की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2021 के मतदाता सूची के प्रकाशन का अवलोकन किए जाने पर पाया गया कि पंचायत के लगभग 1000 लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है। आवेदक ने इसे मतदाताओं को मताधिकार से वंचित किए जाने की साजिश बताते हुए इसमें अविलंब संशोधन की मांग कर मतदाता सूची का प्रकाशन करने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ अरशद रजा खान ने बताया की सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी के वजह से मतदाता सूची में खामी आई है । इसे संशोधित कर प्रकाशित किया जाएगा।