संवाददाता, इंडो नेपाल टाइम्स। औराई प्रखंड मुख्यालय स्थित इनलाइटेंन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भारत-नेपाल के पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के बैनर तले हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार एवं कानून मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि बिहार के सभी भूमिहीन पत्रकारों को चिन्हित कर जमीन दी जायेगी। साथ हीं जिला परिषद स्थित आईबी भवन में पत्रकारों के कार्यालय के लिए एक कमरा सहित टेबल, कुर्सी सहित सभी संसाधन भी मुहैया कराया जाएगा।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री रामसूरत कुमार ने कहा कि समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार समाज का आईना होते हैं। वे अपनी जान जोखिम में डालकर भी समाज की सेवा करते रहते है। इसलिए हमरा और हमारे समाज का भी दायित्व बनता है कि पत्रकारों को समुचित मान सम्मान एवं सहयोग किया जाए। समारोह में उपस्थित मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, छपरा आदि जिला के पत्रकारों ने मंत्री से जिला मुख्यालय एवं सभी प्रखंड मुख्यालय में पत्रकार नगर बसाने के लिए जमीन की व्यवस्था करते हुए ग्रामीण पत्रकारों को उसमें प्राथमिकता के आधार पर आवासीय सुविधा मुहैया करायी जाने की मांग किया। मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के संस्थापक वरीय पत्रकार अमरेद्र तिवारी ने कहा कि एमएफबीएच संगठन पत्रकारों के अधिकार, दक्षता, विकास एवं सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही है। संगठन के सचिव शीतेश कुमार ने सात सूत्री मांगपत्र को पढ़ने के बाद मंत्री जी को सुपुर्द किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार दीपक कुमार ने एवं अध्यक्षता नवल किशोर ठाकुर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एमएफबीएच के औराई विधानसभा अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार संजू ने किया। मौके पर एमएफबीएच के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, जिला उपाध्यक्ष पंकज राकेश, जिला संरक्षक वरुण कुमार, फिरोज अख्तर, नवीन कुमार, समरजीत कुमार, अनुरोध प्रकट, गोविंद राज, रोहित रंजन, राकेश कुमार, चंदन कुमार, अनिल ठाकुर सहित कई पत्रकार एवं बुद्धिजीवी मौजूद थे।