राजेश रंजन/मड़वन, मुज़फ़्फ़रपुर
मड़वन/मुज़फ़्फ़रपुर
हम राजनीति करने नहीं, पीड़ित परिवार को सान्तवना व न्याय दिलाने आए हैं। इसके लिए हम से जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगा। उक्त बातें पूर्व मंत्री ई अजीत कुमार ने करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजित उर्फ जॉन के स्वजनों से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जॉन की हत्या मामले में जो भी दोषी है, उसकी जितनी जल्द हो सके गिरफ्तारी हो व उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इसके लिए वे वरीय पुलिस अधिकारियों से मिलकर बात करेंगे। ई कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दलित परिवार की हत्या होने पर उसके परिजनों को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है,वो जल्द मिले । साथ ही साथ बाकी बचे मुआवजे की राशि जल्द से जल्द दिलवाने के लिए वे शुक्रवार को परिजनों के साथ डीएम से मुलाकात करेंगे व जल्द से जल्द दोनों मांगों को पूरा करने का आग्रह करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता देख रही है कि जिले में अपराध चरम पर पहुंच गया है व पुलिसकर्मी केवल वसूली में लगे हैं ।इसके लिए भी मैं वरीय पुलिस पदाधिकारी से बात कर इस पर अंकुश लगाने के लिए रणनीति बनाने का अनुरोध करूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले सहित कांटी विधानसभा क्षेत्र में अपराध व अपराधियों का साम्राज्य स्थापित होने नहीं दूंगा। इससे पूर्व पूर्व मंत्री ने रोनोजित को श्रद्धांजलि दी ।
वही पीड़ित परिवार से मिल घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली व पीड़ित परिवार को सान्तवना दिया ।
मौके पर राहुल साह , पूर्व सरपंच मो इस्लाम, अजय ठाकुर, सुधीर कुमार सिंह, राम बालक ओझा, रंजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह, मुखिया पति मो फैयाज, मो शमीम ,राजू कुमार ,शशि कुमार, विजय साह ,उपेंद्र साह आदि लोग उपस्थित थे।