पुनीत झा/मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर। कोरोना से बचाव के लिए जिले में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हो रही है। सदर अस्पताल में इसका उद्घाटन होगा। पूर्व संध्या पर समाहरणालय सभागार में हुई प्रेस वार्ता में डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए कुल 20622 लाभार्थियों को पोर्टल पर अपलोड किया गया है। जिसमें 16843 सरकारी क्षेत्र से हैं, जबकि 3677 निजी स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग के 8474, आईसीडीएस के 8369, केंद्रीय कर्मचारी 102, निजी संस्थानों के 3677 कर्मचारी हैं। जिले के कुल 10 स्थानों पर टीकाकरण होगा।

सभी 10 स्थलों के लिए 100 -100 लाभार्थी को चिन्हित किया गया है। जिनमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्भवती महिला और गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया है। प्रत्येक स्थल के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को टीका लगेगा। इन कार्यों के अनुश्रवण के लिए सभी जगह वेब कैमरा लगाया गया है। टीकाकरण केंद्रों के वेटिंग रूम में टेलीविजन लगाया गया है। इन सभी कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है। प्रथम टीकाकरण के 28 दिनों के बाद दूसरा टीका पड़ेगा और दूसरे टीके के 14 दिनों के बाद ही पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। इस बीच के लिए सभी सावधानियां को व्यवहार में लाना अनिवार्य होगा। पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने तक सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग साबुन से हाथ को 20 सेकंड तक साफ करना ,सैनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि को मेंटेन करना अनिवार्य होगा। इसे लेकर किसी भी तरह की अफवाहों पर लोग ध्यान ना देने की सलाह दी गयी है।
Like this:
Like Loading...