दीपक कुमार/पारू मुजफ्फरपुर
पारू थाना क्षेत्र के छपरा आस गांव में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा रघुनाथ राय के घर के पीछे का दरवाजा खोलकर घर के अंदर रखे चदरा के बने दो संदूक को चोरों ने चुड़ा लिया।
अहले सुबह हाई स्कूल के पीछे बांस गाछी में चोरी किया पेटी टूटी हालात में एवं समान तितर बितर कि हुई पाई गई।जिसमें करीब दो लाख का जेवरात एवं 50 हजार रुपये नगदी होने की बात गृहस्वामी बताई जा रही है।गृहस्वामी रघुनाथ राय ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में शामिल होने गए थे।इस दौरान चोरी की घटना हो गई।पारू थाना के जमादार प्रकाश पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की एवं जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्यवाही की प्रक्रिया की।