राजकुमार, कुढ़नी/मुज़फ़्फ़रपुर
कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलिया चौक के समीप बुधवार को दो वर्षीय बच्ची भटकती मिली।घण्टो तक बच्ची को लावारिस हालत में भटकते हुए देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।जिसके बाद पुलिस ने चाईल्डलाइन की टीम को सूचित किया।सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चाईल्डलाइन की टीम बलिया पहुँचकर बच्ची को अपने साथ ले जाकर पीएचसी में स्वास्थ्य जांच कराया।
मामले की जानकारी देते हुए हनुमान प्रसाद ग्रामीण विकास सेवा समिति सह चाईल्डलाईन सब सेंटर के सचिव रामप्रवेश कुमार ने बताया कि बलिया चौक के समीप दो वर्षीय एक अज्ञात बच्ची भटकते हुए मिली। सूचना पर पहुँची टीम ने बच्ची को लेकर पीएचसी में आवश्यक जांच कराई।
जिसके बाद नियमानुसार बच्ची को बाल कल्याण समिति मुज़फ़्फ़रपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया।उसके बाद बच्ची को विषिषढ दत्तक ग्रहण संस्थान में संरक्षण के लिए भेज दिया गया।