पुनीत झा/मुज़फ़्फ़रपुर
कन्हौली विष्णुदत्त मुज़फ्फरपुर में सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट अभिनव फॉउंडेशन पदमा फॉउंडेशन प्रसार केन्द्र एवं सरला श्रीवास सामाजिक सकन्स्कृतिक शोध संस्थान तथा बज्जिकंचल की ओर से संयुक्त रूप से बज्जिका भाषा को जन-जन की आवाज बनाने सरकार से इस भाषा को मंजूरी प्रदान कराने आदि को लेकर बज्जिका समागम से संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन ट्रस्ट के संरक्षक सीता राम राय की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने कहा कि बज्जिका का गौरवशाली इतिहास रहा है।यह अन्य भाषाओं की तरह समृद्ध भाषा है। हम सबको इस पर गर्व होना चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मानवाधिकार कार्यकर्ता हेमनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोग आंदोलन कर सरकार से बज्जिका भाषा को मंजूरी देने के लिए बाध्य कर देंगे।
अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोधार्थी अभय कुमार ने कहा कि बज्जिका हमारी प्राचीन भाषा है। इसकी चिंता हमे करनी होगी।
मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र कुमार- पूर्व निदेशक- बिहार राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बिहार सह पूर्व अस्पताल अधीक्षक एस.के.एम.सी.एच. मुज़फ्फरपुर सह वरिष्ठ सादस्य बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर न्यास समिति मुज़फ़्फ़रपुर ने कहा कि बज्जिका भाषा के विकास के लिए युवाओं को नई पीढ़ियों को आगे आना होगा।इसे समझना होगा और इसके विकास हेतु निरंतर पहल करनी होगी।
मौके पर मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में छवि कुमार ठाकुर, लोककलाकार सुनील कुमार, मो.जमाल, सामाजिक कार्यकर्ता बबली साहू, बेबी कुमारी, सुनील कुमार पिंटू यादव, विकास राय, कुंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार अनल ने किया। अभिनव निःशुल्क शिक्षा केन्द्र के बच्चों ने अपने हाथों से गुलदस्ता बना कर अतिथियों को भेंट किया। श्री अनल ने ट्रस्ट की ओर से पूर्व में प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका अंतर्मन भेंट किया।लोक कलाकार सुनील कुमार ने हारमोनियम पर संगीत के साथ बज्जिका गीत गा कर लोगों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे और अंत में सबको लड्डू खिला कर मुंह मीठा कराया गया।