राजेश रंजन/मड़वन, मुज़फ़्फ़रपुर
लड़कियां व महिलाएं अब अवला नहीं रही, अब ये भी हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर तो चल ही रही है, कहीं-कहीं उनसे भी काफी आगे हैं। एक बार फिर लोगों को इसकी मिसाल करजा थाना क्षेत्र के मड़वन विशुनपुर सड़क में पर राजपूत द्वार के समीप देखने को मिली। जहां एक अकेली लड़की ने दो दो अपराधियों के दांत खट्टे कर दिए।इस दौरान एक अपराधी तो भागने में सफल रहा। वही लड़की ने और सीमित साहस का परिचय देते हुए दूसरे अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हालांकि इस दौरान वह खुद जख्मी भी हो गई। मगर इसकी परवाह किए बगैर उसने अपराधियों को देसी पिस्टल के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार अंतरराज्यीय कबड्डी खिलाड़ी रक्सा दक्षिण निवासी रानी कुमारी अपने स्कूटी बाइक से मुजफ्फरपुर से मरवन होते हुए रक्सा अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसका पीछा किया। इस क्रम में रानी जैसे ही जीयन राजपूत द्वार के आगे बढ़ी, दोनों अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर उसे रोक लिया। वही रानी के पेट में पिस्तौल सटाते हुए गोली मारने की धमकी दे, गाली देते हुए पर्स व बाइक छीनने का प्रयास करने लगा।
मगर कबड्डी खिलाड़ी साहसी रानी ने पिस्तौल चलने की परवाह किए बगैर दोनों को पकड़ लिया । इस बीच रानी व दोनों अपराधियों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, मगर रानी ने दोनों को अपने कब्जे से नही छोड़ा। इस दौरान एक अपराधी ने उसे दांत काट कर जख्मी कर दिया। जिससे उस पर रानी की पकड़ ढीली पड़ गई और वह फरार होने में सफल रहा । इसी बीच शोर सुन आसपास के लोग जुट गए व कर्जा पुलिस को मामले की सूचना दी ।जहां मौके पर पहुंचे दरोगा राकेश कुमार ने पिस्तौल के साथ धराये अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया।
अपराधी की पहचान पानापुर ओपी क्षेत्र के बंगरा निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। बाद में जख्मी रानी का इलाज पीएचसी में कराया गया। रानी के इस साहस व हिम्मत की चर्चा थाने सहित क्षेत्र के लोगों में काफी जोर शोर से चल रही है। वही लोग रानी के साहस की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया की धाराएं अपराधी से पूछताछ की जा रही है वही उसकी निशानदेही पर फरार अपराधी को चिन्हित की जा रही है साथ ही इनके अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।